Skip to main content

Fruit business idea in hindi with full details

       

हेलो दोस्तो,
आज हम बताने जा रहे हैं कम पैसों में Fruit business कैसे शुरू करें फलों के बिजनेस को  छोटे दर्जे का बिजनेस वा बेकार वा कम फायदे वाले बिजनेस सोचकर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं दोस्तों इसे छोटा मोटा बिजनेस ना समझे अगर इसे सही तरीके से किया जाए तो इस बिजनेस में लाखों रुपए प्रति महीना कमाया जा सकता है
फूलों का बिजनेस शुरू करने के लिए ना तो किसी बड़ी डिग्री की जरूरत होती है इतना ही बहुत बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है कम पढ़े लिखे और कम पूंजी वाले लोग भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को 2 तरह से किया जा सकता है
 1 wholesale
2 Retail
मेरे ख्याल से कम पूंजी में यह बिजनेस कॉपी फायदे वाला बिजनेस है
इस बिजनेस में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे लाभ के लिए लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता है सुबह माल को लेकर बैठे और शाम तक अपना मुनाफा मिल जाता है
माल कहां से लाएं:-
हर शहर में फलों के थोक व्यापार होते हैं सब्जी मंडी की तरह फलों का भी मंडी होता है आप वहां से फल लेकर आ सकते हैं और रिटेल में बेच सकते हैं
थोक बाजार से खरीदे गए माल को रिटेल में किस भाव से भेजना है यह वहां के थोक व्यापार बता देते हैं इसके बावजूद शहर में अलग-अलग इलाकों में अलग अलग रेट होते हैं फलों के रेट फलों की क्वालिटी उनकी पैकेजिंग उनका रखरखाव शोरूम में रखा गया माल खुले में फलों की बिक्री शहर का सस्ता और महंगा इलाका आदि पर भी डिपेंड करता हैं
           
फ्रूट बिजनेस आइडिया पूरा देखें वीडियो में



मुनाफा:-
फलों के बिजनेस में 30 परसेंट से 40 परसेंट की बचत होती है यह सभी दुकानदार पर निर्भर करता है कि वह अपने ग्राहकों को फल किस मुनाफे मैं बेच पाता है इस बिजनेस में कमाई दो तरह की है
1 Fixe Rate
2 मोलतोल वाला

अधिक बड़े दुकानदार फलों के रेट पिक्स रखता है वहीं छोटे-मोटे दुकानदार ग्राहकों को रेट बढ़ा चढ़ाकर बोलते हैं इसके बाद बताए गए भाव पर कुछ घटाकर देने में तैयार हो जाते हैं ग्राहक भी उसी से खरीद लेते हैं यह जान ले लो फलों का बिजनेस काफी मेहनत वाला बिजनेस है सुबह मंडी से माल लाना फलो को ठेले या दुकान मैं सजाना फलों की साफ सफाई करना और सुबह से शाम तक दुकान में सर्विस देना पड़ता है

Power Tips:-
यदि आप फूलों का बिजनेस को करना चाहते हैं तो सबसे पहले फलों की क्वालिटी और इसकी देखभाल के बारे में सीखे
क्योंकि फलों को समय पर ना बेच पाएं तो नुकसान भी हो सकता है फलों की क्वालिटी में ध्यान रखें अच्छे स्वादिष्ट और ताजे फल को दुकान में रखे फलों के रेट सही रखें इससे परमानेंट ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी ग्राहकों से हमेशा अच्छा व्यवहार करें आपको यह जानकारी पसंद आई तो आप हम से युग के ऊपर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे दिया गया धन्यवाद

     JoinUs on YouTube
https://www.youtube.com/channel/UCdW62zmPq0nmPzCPnNkREiA

Comments

  1. Dear
    Kya main 5000 RS main business start kar Sakta hu wo bhi falo aur kitna munafa kama Sakta hu uske bare mujhe bataye kyoki main yah pehli Baar business kar Raha hu

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

How to start tiffin Services business from home || tiffin Services busin...

हेलो फ्रेंड्स, आज हम बताने जा रहे हैं आपको टिफिन सर्विस बिजनेस के बारे में, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बहुत सारे लोग घर से बाहर अकेले रहते हैं चाहे वह पढ़ने वाले स्टूडेंट हो या नौकरी पैसा वाले लोग सारे लोगों के लिए खुद से खाना बनाना संभव नहीं हो पाता है तो ऐसे में कई लोग होटल में खाना खाते हैं तो कोई कैंटीन में लेकिन होटल और कैंटीन के खाने में ज्यादा तेल मसाला होने के कारण वे लोग हमेशा घर जैसा खाना की तलाश में रहते हैं तो आप उन जैसे लोगों के लिए घर से टिफिन सर्विस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं, इस बिजनेस में आप क्वालिटी और क्वांटिटी मैनेज कर आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं कारोबार को समझें:- सबसे पहले आप टिफिन सर्विस बिज़नेस को समझने के लिए इसका होमवर्क करें और नजदीकी किसी सर्विस में आप खुद ग्राहक बनकर जाएं और जानकारी ले की महीने में कितना पैसा देना होता है कूपन सिस्टम कैसा है रोज टिफिन में कितनी सब्जी मिलती है नॉनवेज हफ्ते में कितनी बार मिलता है ऐसे कुछ महत्वपूर्ण बातें आप उनसे पूछ सकते हैं उसके बाद अब इसमें क्या क्या कर सकते हैं तुम समझ को छोटे लेवल से शुरुआत करें ...

How are start pickle business in Hindi || pickle business idea ||

हेलो फ्रेंड्स, आज हम आचार बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे सीजन के समय तैयार करके साल भर अच्छे दाम में बेचा जा सकता है इस बिजनेस में 5000 की छोटी पूंजी लगती है और इसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं आचार में आम का अचर सबसे अधिक बिकता है इसके अलावा नींबू लाल वह हरा मिर्च और मिक्स अचार भी काफी पसंद किया जाता है आम नींबू मिर्च के सीजन में आप इसे तैयार करके साल भर बड़ी आसानी से भेज सकते हैं या खराब नहीं होता है बस समय समय पर आपको धूप लगाना होगा बिजनेस की शुरुआत में आप अपने घर के आसपास के दुकानों घर हो पड़ोसियों को और रिश्तेदारों को बता सकते हैं साथ ही धीरे-धीरे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय मेले सरकारी एवं गैर सरकारी मेले और आजीविका मेला में भी शामिल हो सकते हैं इन सभी मेलों में हाथ से बनाए हुए सामान अधिक बिकता है और साथ ही आपका विज्ञापन भी होता रहेगा और लोगों को जानकारी भी मिलेगी आप चाहे तो अपने शहर के बड़े-बड़े डीलर से भी टाइप करा सकते हैं पूंजी जमा होने के बाद आप सेलिंग के लिए प्लास्टिक के डिब्बे या कांच के जार ले सकते हैं माल की सप्लाई थोक दुकान ...