आज हम बताने जा रहे हैं आपको टिफिन सर्विस बिजनेस के बारे में,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बहुत सारे लोग घर से बाहर अकेले रहते हैं चाहे वह पढ़ने वाले स्टूडेंट हो या नौकरी पैसा वाले लोग सारे लोगों के लिए खुद से खाना बनाना संभव नहीं हो पाता है तो ऐसे में कई लोग होटल में खाना खाते हैं तो कोई कैंटीन में लेकिन होटल और कैंटीन के खाने में ज्यादा तेल मसाला होने के कारण वे लोग हमेशा घर जैसा खाना की तलाश में रहते हैं तो आप उन जैसे लोगों के लिए घर से टिफिन सर्विस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं,
इस बिजनेस में आप क्वालिटी और क्वांटिटी मैनेज कर आप लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं
कारोबार को समझें:-
सबसे पहले आप टिफिन सर्विस बिज़नेस को समझने के लिए इसका होमवर्क करें और नजदीकी किसी सर्विस में आप खुद ग्राहक बनकर जाएं और जानकारी ले की महीने में कितना पैसा देना होता है कूपन सिस्टम कैसा है रोज टिफिन में कितनी सब्जी मिलती है नॉनवेज हफ्ते में कितनी बार मिलता है ऐसे कुछ महत्वपूर्ण बातें आप उनसे पूछ सकते हैं उसके बाद अब इसमें क्या क्या कर सकते हैं तुम समझ को छोटे लेवल से शुरुआत करें
विज्ञापन कैसे करें:-
इस बिजनेस को बहुत आगे तक ले कर जाना है तो आपको विज्ञापन में खास ध्यान देना पड़ेगा इसके लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से अपने बिजनेस का विज्ञापन कर सकते हैं आप विज्ञापन के लिए कॉलेज इंस्टीट्यूट हॉस्टल हॉस्पिटल ऑफिस इंडस्ट्रियल एरिया में कुछ पोस्टर लगवा सकते हैं जिसे लोगों को जानकारी होगी
यदि कोई ग्राहक आपसे संपर्क करता है तो आप ट्रायल टिफिन टेस्ट करने के लिए दे सकते हैं आप का खाना पसंद आने पर वह आपसे सर्विस जरूर लेगा इस बिजनेस में आपका बात करने का तरीका रहन सहन काफी मायने रखता है ग्राहक पहले देखता है कि जो खाना देने वाला है वह किसी अच्छे व्यक्ति द्वारा बनाया गया हो
कारोबार शुरू करें:-
या बिजनेस शुरुआत में एक या दो ग्राहकों से शुरू होती है इसके लिए आपका लागत भी कम लगता है सिर्फ खुद के लिए खाना बनाते समय एक-दो लोगों का अधिक खाना बनाना होता है ज्यादा ग्राहक मतलब ज्यादा खाना इस बिजनेस में शुरुआत में ग्राहक कम होते हैं मगर धीरे-धीरे ग्राहकों की संख्या बढ़ती रहती है आप बस अपना क्वालिटी क्वांटिटी और विज्ञापन में सही तरीके से ध्यान दें
इन बातों का रखें ध्यान:-
जैसे की टिफिन बॉक्स अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए टिफिन का मैन्यू हमेशा अपडेट करते रहें हेल्दी और डिलीशियस फूड प्रोवाइड करने की कोशिश करें अपने ग्राहकों से हमेशा फीडबैक जरूर लें कभी-कभी खाने में कुछ अलग से डाले जैसे मीठा हलवा इत्यादि छुट्टियों के दिनों में स्पेशल खाना खिलाएं खाने का डब्बा भी आकर्षित होना चाहिए जहां आप खाना बनाते हैं वह जगह भी साफ सुथरा होना चाहिए अपने ग्राहकों से हमेशा पूछे उन्हें खाने में क्या पसंद है और कोशिश करें उनका पसंदीदा खाना उन्हें मिल सके
कमाई कितना होगा:-
अब यह जान लेते हैं कमाई कितना होगा किसी भी ग्राहक से महीना से पहले पैसा लेना है ना कि महीना होने के बाद आप फिक्स मंथली पेमेंट ले सकते हैं या फिर कूपन सर्विस दे सकते है कूपन सर्विस में आप पहले ग्राहकों को कूपन भेजते हैं और रोज ग्राहक आप को एक कूपन देकर टिफिन लेता है यदि किसी दिन ग्राहक टिफिन नहीं लेता है तो उसका उस दिन का पैसा बच जाता है इस बिजनेस में 50 परसेंट तक का मुनाफा होता है बाद में जैसे-जैसे आप का ग्राहक बढ़ेगा उतना आपको मुनाफा होगा मान लीजिए कि एक ग्राहक में आपको 2500₹ रुपए महीना मिलता है तो 25 ग्राहक मैं आपको महीना ₹25000 रुपए मिलेगा जिसमें से आपको ₹12000 से लेकर ₹16000 तक का मुनाफा हो सकता है
तो दोस्तों यह था टिफिन सर्विस बिज़नेस अगर आप इसका वीडियो देखना चाहते हैं तो वीडियो में क्लिक करें
और हां हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें हमेशा ही बिजनेस आईडियाज की जानकारी देते रहते हैं यूट्यूब पर भी
Comments
Post a Comment