आज हम आचार बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे सीजन के समय तैयार करके साल भर अच्छे दाम में बेचा जा सकता है इस बिजनेस में 5000 की छोटी पूंजी लगती है और इसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं आचार में आम का अचर सबसे अधिक बिकता है इसके अलावा नींबू लाल वह हरा मिर्च और मिक्स अचार भी काफी पसंद किया जाता है आम नींबू मिर्च के सीजन में आप इसे तैयार करके साल भर बड़ी आसानी से भेज सकते हैं या खराब नहीं होता है बस समय समय पर आपको धूप लगाना होगा बिजनेस की शुरुआत में आप अपने घर के आसपास के दुकानों घर हो पड़ोसियों को और रिश्तेदारों को बता सकते हैं साथ ही धीरे-धीरे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय मेले सरकारी एवं गैर सरकारी मेले और आजीविका मेला में भी शामिल हो सकते हैं इन सभी मेलों में हाथ से बनाए हुए सामान अधिक बिकता है और साथ ही आपका विज्ञापन भी होता रहेगा और लोगों को जानकारी भी मिलेगी आप चाहे तो अपने शहर के बड़े-बड़े डीलर से भी टाइप करा सकते हैं पूंजी जमा होने के बाद आप सेलिंग के लिए प्लास्टिक के डिब्बे या कांच के जार ले सकते हैं माल की सप्लाई थोक दुकान और रिटेल मार्केट और रिटेल चैन बना कर ऑनलाइन भी भेज सकते हैं आज ऑनलाइन का जमाना है इसलिए आप ऑनलाइन तक पहुंच बनाएं
इस बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ इसकी लाइसेंस प्रक्रिया को भी पूरा करना बहुत जरूरी है यह बिजनेस खाद्य पदार्थ से जुड़ा है इसके बिना जांच हुआ लाइसेंस के बड़े मार्केट में बिजनेस करना गैरकानूनी है लाइसेंस के लिए जिला उद्योग केंद्र पर संपर्क करें वहां से लाइसेंस की पूरी प्रक्रिया की जानकारी आपको मिल जाएगी इस बिजनेस को पढ़ने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दें लाभ कमाने के चक्कर में मिलावटी तेल और मसालों का उपयोग ना करें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें अपने प्रोडक्ट को अच्छे से अच्छे क्वालिटी मेंटेन रखें
आचार्य बिजनेस आइडिया वीडियो में देखें
I have to voice my passion for your kindness giving support to those people that should have guidance on this important matter.internal audit firms in dubai
ReplyDelete