हेलो दोस्तों आज पानी पुरी बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे,
पानी पुरी या गोलगप्पे के बिजनेस के बारे में पानीपुरी का बिजनेस भले ही सुनने में छोटा सा लग रहा हो पर यह बिजनेस कम समय में अधिक लाभ देने वाला बिजनेस है आपको यह जानकर आश्चर्य होगा की पानी पुरी बिजनेस इनकम और लोकप्रियता को देखते हुए अनेकों ब्रांडेड कंपनीज इस बिजनेस में उतर आई है अब यह पानी पुरी चौक चौराहे से निकलकर फाइव स्टार होटल तक पहुंच गई है पानी पुरी सभी को खाना पसंद है खासकर यंग जेनरेशन मैं तो यह बहुत ही फेमस है,
पानी पुरी बिजनेस आइडिया का वीडियो देखिए
पानीपुरी का बिजनेस कोई भी शुरू कर सकता है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक पढ़े लिखे होने की आवश्यकता नहीं होती और ना ही बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता होती है देखा गया है अधिकतर पानी पुरी की दुकान में सड़क किनारे ठेले पर होती है,
पानीपुरी का बिजनेस यदि प्राइम लोकेशन पर जैसे रेलवे स्टेशन स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, मेन मार्केट, पार्क साइड, स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर के आस पास हो तो काफी अच्छी कमाई होती है,
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने बजट के हिसाब से रुपए लगा सकते हैं कम बजट है तो छोटे स्तर पर करें वैसे भी पानी पूरी का बिजनेस करने के लिए शुरुआत में बर्तन आदि में थोड़े बहुत रकम लगते हैं उसके बाद प्रतिदिन माल तैयार करने के लिए आवश्यक चीजों की आवश्यकता होती है,
इस बिजनेस में सबसे अच्छी बात यह है कि आप दिल्ली जितना माल भेजेंगे शाम होते होते हैं उसका लागत और प्रॉफिट दोनों आपके पास होगा इस बिजनेस को रिक्स फ्री बिजनेस भी कहते हैं इसकी बिक्री का सही समय शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक होता है पानी पूरी अधिकतर छोटे बच्चे महिलाएं और लड़कियों द्वारा अधिक पसंद किया जाता है यदि आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा पानी पुरी में सबसे खास होता है उसका पानी यदि आप पानी पूरी के लिए अच्छा टेस्टी पानी बना लेते हैं तो समझिए आपका बिजनेस हिट आप अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दो से तीन तरह की पानी बना सकते हैं जैसे खट्टी मीठी धनिया पुदीना दही इत्यादि,
इस बिजनेस के माध्यम से एक साधारण दुकानदार प्रतिदिन 1500 से ₹2000 तक कमा लेता है
पानी पुरी का बिजनेस आइडिया वीडियो देखिए पूरा
Join us on YouTube
https://www.youtube.com/channel/UCdW62zmPq0nmPzCPnNkREiA
Join us on Facebook
www.facebook.com/businessideasbasti
दोस्तों बताइए हमें यह बिजनेस आइडिया आपको कैसा लगा
Comments
Post a Comment